*खेतासराय में सड़क दुर्घटना से हाहाकार माहौल गरम*

*ड्राइवर और ट्रक को पुलिस ने लिया कब्ज़े में,शव को भेजा पोस्टमार्टम*

*एक साथ दो मौत से परिजनों में फूटा दुख का पहाड़*

 
  ✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
  शाहगंज जौनपुर 


खेतासराय(जौनपुर)19 अप्रैल
              कस्बे के आदर्श कन्या इंटर कालेज के समीप स्टेट हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया।दो की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।ड्राइवर सहित
ट्रक को हिरासत में ले लिया। मौके पर पर पहुँचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।
 
            बताया जाता है कि दुद्धी राजमार्ग पर जौनपुर से अयोध्या की तरफ़ जा रही एक ट्रक अपराह्न 5:45 पर शाहगंज की तरफ़ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को धक्का दे दिया।बाइक सवार सन्दीप 26 वर्ष पोटारिया थाना सरायख्वाजा,संजय 38 ढंढवारा थाना कोतवाली शाहगंज ट्रक के पहिये के नीचे आ गयी जिस से घटना स्थल पर मौत हो गयी जब कि बाइक पर सवार एक अन्य साथी सूर्यवंश 20 वर्ष घायल हो गया।ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुँचाया।मौके पर पहुँचे एसएचओ राजेश कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।मय ड्राइवर ट्रक और बाइक को हिरासत में लेकर थाने लाई।हादसे के बाद भारी सँख्या में लोगों की भीड़ इक्ठा हो गयी।सूचना पर पहुँचे परिजनों का रोरो कर बुरा हाल रहा।पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर किनारे किया।तब जा कर जाम समाप्त हुआ

एक टिप्पणी भेजें

 
Top