✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर
शाहगंज जौनपुर - सुईथाकला विकासखंड के जमलापुर (अमावाकला) में मैन बहादुर सिंह की दालान में अपराहन करीब ,3 बजे एक विशालकाय अजगर निकला जिसकी सूचना राम सिंह द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम और गांव वालों की मदद से अजगर पकड़ा गया। अजगर को देखने के लिए गांव में काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। अजगर की लंबाई करीब 10 फीट थी। वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को बस्ती से दूर ले जाकर जंगल में छोड़ा गया।तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें