✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
       जौनपुर 
जौनपुर बड़ागांव - शाहगंज तहसील के बड़ागांव A to Z हार्डवेयर बद्री का पोखरा स्थित कार्यालय में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज से जुड़े पत्रकारों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कई पत्रकारों ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किए जिनमें प्रमुख रूप से चंद्रजीत यादव, सुजीत कुमार यादव बबलू, संदीप मिश्रा, मोहम्मद आसिफ, राजीव रतन श्रीवास्तव, राकेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार, संजय मौर्य आदि लोगों ने अपने विचार प्रकट किए। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज तहसील सचिव राजीव रतन श्रीवास्तव ने कहा कि हमें पत्रकारों की आपसी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए। सुजीत कुमार यादव बबलू ने कहा कि जो पत्रकार गरीबों और पीड़ितों की आवाज को दबाता है, उनके साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न का सच नहीं दिखाता वह पत्रकार नहीं बल्कि चाटुकार है जो केवल अधिकारियों का गुणगान करता है।तहसील  उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी मामले के पूरे प्रकरण को भली-भांति जान समझ कर निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए क्योंकि पत्रकार पक्षकार नहीं करता । सुइथा कला के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने बताया कि जब अधिकारियों कर्मचारियों, शासन प्रशासन, गरीबों और पीड़ितों की आवाज नहीं सुनता उस समय पत्रकारिता के द्वारा उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचा कर उन्हें उनका अधिकार प्राप्त कराता है और पत्रकारिता ही सभी लोगों के उत्तरदायित्व का बोध कराती है। पत्रकार विजय बहादुर ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य आम जनता की आवाज को बुलंद करके पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहयोग करना ही सच्ची पत्रकारिता है। शाहगंज तहसील के सभी ब्लॉकों में पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर सभी पत्रकारों में आपसी चर्चा हुई जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने सभी पत्रकारों का आह्वान किया कि आज के समय में सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता करना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है क्योंकि पत्रकारों के साथ आए दिन अन्याय ,अत्याचार, उत्पीड़न, बदसलूकी ,हत्याएं निरंतर हो रही हैं जिससे निष्पक्ष पत्रकारिता का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है इसलिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर एक दूसरे की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ने के लिए संगठन में जुड़कर कार्य करना होगा क्योंकि बिना संगठन के कोई अस्तित्व नहीं होता और संगठन ही वह माध्यम है जिसमें रहकर हर पत्रकार एक दूसरे के लिए लड़ाई लड़ कर पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाने का महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील की कि सभी पत्रकार जो क्रांतिकारी पत्रकार परिषद से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद कोड हॉकी आवश्यक है। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रमुख अनिल दुबे आजाद  की मंशा है कि हमारे देश से लुप्त हो रही राष्ट्रीय खेल हॉकी को हमारा संगठन बढ़ावा देता है इसलिए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद से जुड़े सभी पत्रकार किसी सार्वजनिक स्थान अथवा बैठक में हॉकी के साथ जाते हैं जिससे लोगों को राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता का संदेश प्राप्त होता है। गौरतलब हो कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रमुख अनिल दुबे आजाद की उपस्थिति में तहसील के हर ब्लाक के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है जिसके उद्देश्य से बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन  संवाददाता राम नरेश प्रजापति ने किया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, संजय कुमार,विजय कुमार मौर्य, डॉ अनिल कुमार, राजकुमार, नाजिया खान, काजल यादव, रीमा बौद्ध आदि पत्रकार उपस्थित रहे।बैठक सकुशल सम्पन्न हुआ

एक टिप्पणी भेजें

 
Top