जमानियां। आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर स्थानीय कोतवाली में एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ सीओ हितेन्द्र कृष्ण एवं कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक शनिवार को आहूत की गई। जिसमें पर्व से संबंधित दिशा निर्देश दिये गये।
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर्व मनाये और अनावश्यक भीड़ न लगाये। कहा कि त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाये किसी भी प्रकार का दिक्कत हाेने पर तत्काल सूचना दें। सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने कहा कि पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। कहा कि चुनाव को लेकर गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की। कहा कि महेवा गांव में शिवरात्रि के अनुसार पर अधिक श्रधालू आते है। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने रूट निधारण सहित पुलिस की डियुटी लगाने आदि की बात कही और गर्भगृह में महिला आरक्षीओ कि तैनाती की जाएगी। शिवरात्रि के दिन क्षेत्र के शिव मंदिरों पर पुलिस की पेट्रोलिग रहेगी। लेकिन महेवा मंदिर पर अत्यधिक भीड़ के चलते वहां पर स्पेशल पुलिस बल तैनात रहेगा। लेकिन महेवा मंदिर पर अत्यधिक भीड़ के चलते वहां पर स्पेशल पुलिस बल तैनात रहेगा। इस अवसर पर कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य‚ चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय‚ उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक विनय सिंह,उपनिरीक्षक मंजर अब्बास‚ संतोर्ष मौर्य‚ पंकज निगम आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें