सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर गांव के फकीरपुर स्थित साईं मंदिर पर गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से साप्ताहिक पूजन अर्चन कार्यक्रम का आयोजन किया गया


। आसपास की क्षेत्रों के अलावा बिहार से भी भारी संख्या में साईं भक्तों ने पूजन अर्चन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

 फकीरपुर स्थित साई मंदिर में मंदिर के मुख्य पुजारी राज किशोर साईं द्वारा गुरुवार को सप्ताहिक पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या ने हिस्सेदारी लेते हुए साईं की विधिवत पूजन  किया।  सुबह 10:00 बजे से मंदिर के पुजारी राजकिशोर साईं ने हवन पूजन के बाद प्रसाद के रूप में लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण करवाया। तत्पश्चात दूरदराज के क्षेत्रों से आए लोगों ने साई के दर्शन पूजन के बाद अपनी-अपनी समस्याएं राजकिशोर साईं के सम्मुख रखी। बंगाल चुनाव को लेकर राजकिशोर साईं ने अपने भक्तों के सम्मुख बंगाल में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का भविष्यवाणी भी किया। उक्त अवसर पर प्रियंका सिंह, पूजा , गीता, अशोक उपाध्याय, गोलू,सुभाष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top