महादेव खुद के हुनर से शिक्षार्थियों में है काफी लोकप्रिय
डॉ बृजेश का मोबाइल क्लास सभी के लिए उपयोगी
✍️ संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
कोविड-19 के दौर में कैंप क्लास के दौरान ऑनलाइन अध्ययन के लिए 'मोबाइल क्लास' बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है और इसे मूर्त रूप दिया है डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह- शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2 नगवा सोनभद्र ने. जिन्होंने अब तक दर्जनों नवाचार विकसित किया है. जिसकी हजारों प्रबुद्ध जनों ने प्रशंसा भी की है, डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि मोबाइल क्लास के माध्यम से अध्ययन, अध्यापन, गतिविधि के साथ मूल्यांकन भी आसानी से किया जाता है, साथ ही उत्साहवर्धन के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है. मोबाइल क्लास में हम मात्र एक लिंक के माध्यम से प्रतिभाग करते हैं और अपने मोबाइल की सहायता से रोचक पूर्ण ढंग से पठन-पाठन का कार्य करते हैं और बेहतर लर्निंग आउट कम देखने को मिलता है. मोबाइल क्लास सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम टेलीग्राम सिंगल मैसेंजर आदि के माध्यम से संचालित हो रहा है. डॉक्टर महादेव के व्हाट्सएप नंबर 8299727449 पर मात्र एक एस एम एस करने पर तुरंत मोबाइल क्लास की लिंक उपलब्ध हो जाती है, जिसमें पूरा विवरण दिया रहता है समय-समय पर इसकी थीम बदलती रहती है जो विषयवार होती है. मोबाइल क्लास कक्षा 3 से ऊपर के बच्चों के लिए उपयोगी है फिर हाल अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग से कक्षा 1, 2 व 3 के बच्चे भी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. इसके माध्यम से अध्ययन अध्यापन के साथ मासिक टेस्ट परीक्षा भी लिया जा सकता है. अब तक हजारों लोगों ने मोबाइल क्लास में प्रतिभाग किया है. मोबाइल क्लास की लिंक हर 15वें दिन पर डॉक्टर महादेव द्वारा जारी की जाती है. जिसमें जनपद के साथ अन्य प्रदेशों के शिक्षार्थी भी अपना मूल्यांकन करते हैं. डॉक्टर महादेव का यह नवाचार सभी के लिए अनुकरणीय है इसमें कोईभी कभीभी कहींभी प्रतिभाग कर सकता हैह, यही इसकी खास बात है जो शिक्षार्थियों में लोकप्रिय होती जा रही है. बता दें कि डॉक्टर बृजेश महादेव बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में लंबे समय से संघर्ष करते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधार के लिए कुछ न कुछ नया करते आए हैं इन्हें राज्य आईसीटी अवार्ड, नेशनल बिल्डर्स अवार्ड और एशियन एजुकेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य सोनभद्र श्री मनोहर प्रसाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने भी इनके नवाचार की सराहना की है. कोविड-19 के दौर में डॉक्टर बृजेश द्वारा संचालित कैंप क्लास का अनुसरण भी जनपद सोनभद्र के साथ प्रदेश के अन्य जनपदों ने भी किया है इसी तरह 'मोबाइल क्लास' भी अनुकरणीय है.डाक्टर महादेव एडवांस स्काउट मास्टर का भी दायित्वों का निर्वहन कर रहे है और समय समय पर गरीब आदिवासी बच्चों को संवारने का बीड़ा उठाये शिक्षक महादेव टूर के माध्यम से भी बच्चो को ज्ञान प्राप्त कराते हैं
वह कोई ऐसा मौका नही छोड़ते जिसमे शिक्षा के प्रति आदिवासी बच्चों का रूझान कम हो ,भले ही डाक्टर महादेव को अपने जेब खर्च से ही ,वह नवाचार का कार्य करना हो
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें