✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
केराकत ब्लाक क्षेत्र के अमिहित गांव में रविवार को जन अरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 50 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और किया गया और सलाह भी दिया गया । इस अवसर पर अनेक लोगों की कोविड की भी जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत के डॉक्टर प्रमोद कुमार चौहान के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आंख के 4, त्वचा के 3, शूगर के 13 , हेपेटाइटिस के 7 और हीमोग्लोबिन की 20 और गर्भवती 4 महिलाओं का परीक्षण किया गया और उन्हें समुचित सलाह दी गई।
इसके अलावा अनेक जरूरतमंदों को बीमारी के हिसाब से निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। शिविर में नेत्र सहायक संतोष यादव, फार्मासिस्ट अनिल कुमार साहू, राम सिंगार, हरिवंश राव समेत क्षेत्रीय एनम, आशा, आंगन बाड़ी कार्यकर्ती आदि मौजूद रहीं। शिविर का उद्घाटन गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति मेवालाल ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें