✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
   शाहगंज जौनपुर 

जौनपुर शाहगंज -  विकासखंड सुइथाकला के प्राथमिक विद्यालय भेला में विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी राजनारायण पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करके दीप प्रज्वलन करके प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चौपाल कार्यक्रम के तहत एक गोष्ठी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अत्यंत गरीबों पिछड़ों , शोषित वर्ग के बच्चे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आएं क्योंकि सरकार गरीबों के बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षित करके उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए सरकार पूरे प्रदेश में प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सीधे उनके अभिभावकों को अध्यापकों से संपर्क स्थापित करके उनके बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य कर रही है।  विद्यालय के प्रधानाध्यापक राय साहब सिंह की देखरेख में आयोजित इस गोष्ठी में छात्रों और छात्राओं के अभिभावकों सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया था प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों और छात्राओं के अभिभावकों को जागरूकता का संदेश देते हुए डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालय के बच्चे शिक्षा के प्रति तभी जागरूक और सक्रिय होंगे जब सबसे पहले उनके अभिभावक स्वयं जागरूक और सक्रिय होंगे। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों तथा छात्रों को एक दूसरे का पूरक बताया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह (पिंटू )ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में सहयोग राशि के रूप में 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इससे पहले भी उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सुकर्नाकला में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में 5100 रुपए तथा डीह अशरफाबाद प्राथमिक विद्यालय में भी वृक्षारोपण हेतु 5000 रुपए का आर्थिक सहयोग किये है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवधेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों तथा अभिभावकों के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।भेला विद्यालय पर  अक्सर कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता होती रहती है इस अवसर पर मन्नर बिंद,सुनील यादव, शैलेष सरोज, श्वेता तिवारी,रश्मि बिंद, अंजनी कुमार सिंह, इंद्रसेन तिवारी सहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top