रानीगंज थाना अंतर्गत शराब सेल्समैन के साथ बैठक की गई थी बैठक में उप जिला अधिकारी रानीगंज श्री राहुल यादव व क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने शराब सेल्समैन को साफ हुआ कड़े निर्देश दिए थे कि शराब व बियर में जो भी प्रिंट रेट है प्रिंट रेट पर ही दिया जाए लेकिन बियर के सेल्समैन को शासन प्रशासन के नियमों का धज्जियां उड़ाने में लिप्त है बियर की किंगफिशर की ब्रांड पर कंपनी द्वारा प्रिंट रेट ₹130 है लेकिन ग्राहकों का किंगफिशर की बियर ₹140 में बेचा जाता है जब इसकी जानकारी ग्राहक चाहता है तो सेल्समैन द्वारा यह बताया जाता है कि पैसा ऊपर तक जाता है
रिपोर्ट
ब्यूरो प्रतापगढ़ रमेश पासी
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें