🙏संवाददाता 
शिव कुमार प्रजापति 
  शाहगंज जौनपुर 



उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के शाहगंज नगर में निराश्रित मवेशियों के लिए कोई शुंध लेने वाला नही है। जिसके कारण घायल अवस्था मे पशु घुमते नजर आते हैं। 

कुछ ऐसा ही मामला है तहसील शाहगंज में शाहगंज आजमगढ़ रोड स्थित दूरसंचार आफिस के सामने करीब 17 दिनो से अधिक दिनो से विकलांग अवस्था में एक ही गंदगी भरे स्थान पर किसी गाड़ी के टक्कर से घायल पशु इन्सान से अपने जिन्दगी का भीख मांग रहा हैं लेकिन पशु विभाग कुम्भकरण की नींद सो रहा है 

 जब प्रदेश सरकार गौवंस की हितैषी साबित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है  और तमाम योजनाओं का शुभारंभ कर चुकी है लेकिन शाहगंज के लिए सभी सरकारी योजना केवल कागजी कोरम दिखाई देते है। 

यातायात साधन बढ जाने के कारण अक्सर नगर में घायल पशु   दिखाई देते है पर इन घायल गौमाता की खबर न तो पशुचिकित्सालय  लेता है न तो इनपर उत्तर प्रदेश सरकार का किसी योजना का प्रभाव नही दिखाई पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top