उन्नाव यूपी के उन्नाव जिले के बबुरहा गांव में दो दिन पहले संदिग्ध हालातों में मरीं पाई गईं दलित नाबालिग लड़कियों का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार की सुबह कर दिया गया। सुबह नौ बजे शव यात्रा निकली तो गांव वाले फफक पड़े। गांव से बाहर दोनों शवों दफनाया गया है। एक बेटी के अंतिम संस्‍कार के बाद दूसरी बेटी के लिए उसके भाई का इंतजार किया जा रहा था। परिवारवालों का कहना था कि लड़की का भाई सूरत से आ रहा है। वह कुछ घंटों में यहां पहुंच जाएगा लेकिन प्रशासन ने परिवार को समझा बुझाकर दूसरी बेटी का भी अंतिम संस्‍कार करा दिया।पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों का कहना है कि दोनों लड़कियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। दोनों ने मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था। दोनों के पेट में 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है। खाने में जहर होने की वजह से मौत हो गई। मृृत लड़कियों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।तीसरी लड़की कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में है। उसकी हालत अभी नाजुक बताई गई है। पुलिस को घटनाक्रम के खुलासे में उसके होश में आने का इंतजार है। उसके बयान से ही पता चलेगा कि आखिर किशोरियों ने क्या खाया? उन्हें जहर किसने और क्यों दिया?

रिपोर्ट

ब्यूरो प्रतापगढ़ रमेश पासी

एक टिप्पणी भेजें

 
Top