✍️संवाददाता

    शिव कुमार प्रजापति

      शाहगंज जौनपुर

जनपद जौनपुर के नगर पालिका परिषद शाहगंज के अन्तर्गत मानक की अनदेखी कर हुए निर्माण के कारण नाली और सडक विगत कई वर्षों से टूटी पडी है,

शाहगंज नगर के पल्थी रोड पर निवास करने वाले लोग नगर पालिका के इस लापरवाही से काफी परेशान हैं।

नगर के कई मोहल्ले में नालियां टूटी होने के कारण तस्वीर बदरंग है,

नगर पालिका परिषद शाहगंज प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि लाकडाउन में बजट की कमी के कारण मरम्मत नही हो सकता।

ऐसे में टूटी नाली, घरो में फैल रहे गंदे नाली के पानी, के भरोसे कैसे शाहगंज नगर पालिका परिषद कैस हो सकता है  स्वच्छता में अव्वल।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top