ओपन माइक २६.० में अदब और तहज़ीब को संजोता बहुत ही अनुपम कार्यक्रम आदरणीय सुदीप सिंह जी के संयोजन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अलग अलग शहरों के कलमकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
30 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे शाम तक मोहम्मद मोहतसिम वारसी के बटर बन टी कैफे में गज़ब का कार्यक्रम चलता रहा।
टीम हेड सुदीप सिंह जी व टीम में समर्थ सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह, विकास दूबे, शिवांश प्रताप सिंह, प्रांजल सिंह, अलीशा बिष्ट, अफीफा मौजूद रहे अतः कार्यक्रम का संचालन काजल श्रीवास्तव ने किया तथा प्रतिभागियों में क्षितिज श्रीवास्तव, रवि शर्मा, अलीशा बिष्ट, शुभी सिंह, मनीष कुमार, अमित हजेला, ज्ञानेश्वरी, श्रुति श्रीवास्तव, शिवा शर्मा, सौरभ हाजरा, मृणालिनी सिंह, आशीष पाठक, विवेक सिंह वीर, हिमांशू सिंह, रंकुवर सिंह, निखिल कुमार, अभिषेक रावत, प्रतिमा सिंह, काजल श्रीवास्तव सभी ने एक से बढ़कर एक धमाके दार परफॉर्मेंस दी और खूब तालियां भी मिली सभी को अतः अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और बेस्ट परफॉर्मर रंकुवर सिंह को एक अलग अवॉर्ड देकर सुदीप जी ने सभी को सम्मानित किया व दूसरे स्थान पर क्षितिज श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर ज्ञानेश्वरी रही कार्यक्रम का समापन किया गया अतः सभी को धन्यवाद देते हुए सभी को प्रेम से रहने व आपसी सहयोग बनाए रखने की बात भी कही हसते रहिए मुस्कुराते रहिए आस पास सफ़ाई रखिए सभी का आदर सम्मान बनाए रखें

एक टिप्पणी भेजें

 
Top