संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर
जनपद जौनपुर के बदलापुर तहसील के खजुरन गांव के निवासी कुंवर सचिन सिंह ने यूपी पीसीएस 2019 की परिक्षा मे सातवाँ स्थान हासिल किया जिससे जनपद में खुशी की लहर चल पड़ी,
सचिन अपने शिक्षक पिता का सपना पुरा करने के लिए मल्टीनेशनल कम्पनी में 31लाख रुपया सालाना का पैकेज छोड़ कर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी।
सचिन सिंह की इस सफलता से माता पिता की खुशियो का ठिकाना नहीं है,
प्राथमिक विद्यालय सिरकिना में प्रधानाध्यापक संजय सिंह के होनहार पुत्र थे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें