जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह को प्रदेश सरकार ने डीएम जौनपुर से कमिश्नर चित्रकूट बना दिया है। अब आईएएस मनीष कुमार वर्मा को जौनपुर का नया डीएम बनाया गया है। बतौर डीएम उनकी दूसरी तैनाती है।

गौरतलब हो कि डीएम मनीष कुमार वर्मा वर्ष 2011 बैच के आईएएस हैं। बतौर जिलाधिकारी कौशाम्बी में उनकी पहली नियुक्ति है। इसके बाद वह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। डीएम से पहले पहले वह प्रतापगढ़ व मथुरा के सीडीओ रह चुके हैं। जिलाधिकारी बनने से पहले वह विकास प्राधिकरण नोएडा में अपर मुख्य कार्य पालक पद पर तैनात रहे।

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता में है। जन शिकायतों का निस्तारण भी प्राथमिकता में शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top