20 जनवरी 2021 की रात में 10 बजे से आदाब अर्ज़ है के मंच से एक लाइव कॉन्सर्ट रखा गया जो की बहुत ही सफल रहा | इसमें यूएस से अश्विन झा जी जो कि राइजिंग स्टार हैं व वाराणसी के मुगल सराय से रिया शर्मा जी व प्रयागराज से कवयित्री शिवानी त्रिपाठी 'सोना' व टीम हेड सुदीप सिंह जी साथ में मौजूद रहे | अश्विन जी ने ओ पालन हारे गाने के साथ कार्यक्रम की सुखद शुरुआत की और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया | इसी क्रम में अश्विन जी ने मेरे महबूब कयामत होगी, ओ रे पिया जैसे गीतों से समाँ बाँधते हुए आया तेरे दर पर दीवाना कव्वाली सुनाकर सबको खूब रोमांचित किया और लोगों को अपनी आवाज़ का दीवाना बना लिया | वहीं प्रतिभागियों में रिया शर्मा जी ने सोलह बरस की बाली उमर को सलाम बहुत ही कोमल आवाज़ में पेश किया और लाइव में खूब कमेंट मिले साथ ही सुदीप जी ने भी 'है अपना दिल तो आवारा ना जाने किस पे आएगा' के साथ और दो गाने गाते हुए अपनी यह खूबी भी लोगों के साथ शेयर की उसी में शामिल शिवानी त्रिपाठी सोना ने पूरे लाइव शो में अपनी होस्टिंग से सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए सभी को धन्यवाद भी दिया और अंत में 'लग जा गले कि फिर हंसी रात हो न हो' गीत की दो पंक्तियां भी गुनगुनाई सबसे अच्छी बात यह रही की ये लाइव शो अनेक शहरों व देशों में भी देखा जा रहा था और साथ में ढेर सारे लाईक और कमेन्ट भी मिल रहे थे यह सभी के लिए एक अच्छी शुरुआत रही काफी देर तक लाइव चलता रहा दो घंटे यूं बीत गए |आख़िर में सुदीप जी ने सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन कराया व आगे भी ऐसे लाइव शो करने की बात कही और बताया कि आगे और भी प्रतिभागियों को मौका मिलेगा |

एक टिप्पणी भेजें

 
Top