✍️शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
बारीगांव नेवादा में ननिहाल में रहने वाले जिस युवक का शुक्रवार की देर शाम गांव के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।
मड़ियाहूं जौनपुर बारीगांव नेवादा में ननिहाल में रहने वाले जिस युवक का शुक्रवार की देर शाम गांव के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था, उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हुआ। गांव के ही एक आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मूलत: बरसठी थाना क्षेत्र के खड़वां धावा गांव के स्व. लल्लन पटेल को बारी गांव नेवादा में नवासा मिला था। उनका पुत्र धर्मेंद्र पटेल उर्फ गुड्डू (25) ननिहाल में रहकर मड़ियाहूं तहसील में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी के तौर पर कार्य करता था। शुक्रवार की शाम तहसील से छुट्टी होने पर धर्मेंद्र घर आया। कुछ देर बाद करीब साढ़े छह बजे उसके मोबाइल फोन पर किसी की काल आई और वह घर से निकल गया। आधे घंटे बाद वह गांव के ही बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मरणासन्न अवस्था में पाया गया। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन भी हत्या की आशंका जता रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन की काल डिटेल से पता चला कि धर्मेंद्र को अरविद पटेल ने ही काल कर बुलाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आने पर मृतक के स्वजन की तहरीर पर उसी गांव के निवासी अरविद पटेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं, जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें