प्रयागराज 29 जनवरी 2021 को हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी, प्रयागराज में प्रतिवर्ष की भाँति वनस्पति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में वार्षिक परिषदीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की श्रद्धेय, परम आदरणीय प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) सुनंदा चतुर्वेदी के कर-कमलों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी, ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। परिषदीय  प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आज गूगल फॉर्म द्वारा पर्यावरणीय मुद्दों पर आधारित प्रश्नोत्तरी, सूक्ष्म शिक्षण तथा पॉवर पॉइंट प्रस्तुति का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन परिषद की अध्यक्ष डा. होसिता गुप्ता एवं सह अध्यक्ष  डा. मीनाक्षी राठौर और डा. पीयूष चंद्र मिश्र द्वारा किया गया। कार्यकारिणी सदस्य जैनब कबीर द्वारा कार्यक्रम का संचालन  किया गया। पी.पी. टी. प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में रिफत नाज,   एस. सी प्रथम सेमेस्टर, समरीन मंसूरी एम. एस सी. तृतीय सेमेस्टर, शन्नो शुक्ला  एस. सी,, प्रथम सेमेस्टर क्रमशः प्रथम,द्वितीय, व तृतीय स्थान पर रही वहीं प्रश्नोत्तरी में बी. एस. सी. तृतीय वर्ष की वैष्णवी ने बाजी मारी। सूक्ष्म शिक्षण प्रतियोगिता कल संचालित की जाएगी । कार्यक्रम के अंत में डा. पीयूष चंद्र मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top