✍️शिव कुमार प्रजापति 

खुद को बचाने में घर में घुसा डम्फर 

 जौनपुर शाहगंज स्टेट हाईवे पर गुरुवार की भोर में खेतासराय के जोगियाना मोहल्ले में तेज गति से जा रहे एक ऑटो चालक को बचाने के चक्कर में डम्फर और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई । हादसा इतना भयानक था कि डम्फर ट्रक उक्त मोहल्ला निवासी जंगजीत मौर्य के मकान में घुस गया।  हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। पास पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायल चालक को गाड़ी  से बाहर निकाल कर एक  निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे ट्रक का चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया। जानकारी के मुताबिक यूपी 66 टी,  7182  नम्बर की डम्फर ट्रक सोनभद्र जनपद के डाला से गिट्टी लादकर अयोध्या के लिए जा रहा था। शाहगंज जौनपुर राजमार्ग पर नगर पंचायत खेतासराय के जोगियाना मोहल्ले में ट्रक पहुँचा ही था कि शाहगंज की ओर तेज गति से जा रहे ऑटो चालक ने  डम्फर ट्रक को ओवरटेक कर बीच में घुस गया। उधर शाहगंज की ओर से  तेजी से आ रहे दूसरे  ट्रक के आमने सामने होने से जोरदार भिड़ंत हो गई। डंफर के चालक ने हादसे को बचाना चाहा तो पूरी गाड़ी सड़क किनारे जंगजीत मौर्य के मकान में बायीं ओर घुस गया। इस बीच मौका पाते ही ऑटो चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। बताते हैं कि वह तीन बजे भोर में खेतासराय से शाहगंज मंडी में सब्जी लाने के लिए जा रहा था। इसके चलते वह काफी तेजी में था। कोहरे की वजह से सामने आ रहे ट्रक को उसने नहीं देखा और बीच में घुस गया। इधर जब भयानक एक्सीडेंट हो गया  तो जौनपुर की ओर जा रहे ट्रक  का चालक भी किसी प्रकार अपनी गाड़ी निकाल कर चल दिया। अयोध्या वाराणसी मुख्य मार्ग होने के चलते दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई । खबर लगते ही खेतासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने रास्ता खाली कराया। घायल डंपर चालक का उपचार कस्बे के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

 
Top