मृतक के गले पर है गला कसे जाने का निशान
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
✍️शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज (जौनपुर)
क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में शुक्रवार की दोपहर बोलेरो से आए मौसी के घर के लोग युवक की लाश उसके घर के सामने छोड़कर भाग निकले। मृत युवक के गले पर गला कसे जाने का निशान है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी गुलशन बिंद 19 पुत्र राजमनी के माता पिता का देहांत पहले ही हो चुका है मृतक गुलशन सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवां गांव स्थित अपनी मौसी के घर रह कर वेडिंग कारीगरी का काम चकवां बाजार स्थित एक दुकान पर सीख रहा था। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे मौसी के घर के परिजन एक बोलेरो में उसकी लाश लेकर हुसैनाबाद गांव पहुंचे मृतक के दरवाजे पर लाश को छोड़कर भाग निकले। मृतक के घर कोई नहीं रहता मृतक के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है। मृतक के चाचा लालजी बिंद स्थानीय नगर में एक दुकान पर नौकरी करते हैं। गांव वाले मामला रिश्तेदारी से जुड़े होने की वजह से मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी। शाम को करीब पांच बजे कुछ लोग शाहगंज बाजार आकर मृतक के चाचा को घर ले गए तो घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के गले पर कसे जाने का निशान है मौत के कारणों को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें