✍️शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
जौनपुर। नये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार की रात करीब नौ बजे जनपद के कलक्ट्रेट में स्थित ट्रेजरी आफिस में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिये। श्री वर्मा जौनपुर के 56 वें डीएम होगें।
मालूम हो कि शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश शासन ने यहां के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को चित्रकुट का कमिश्नर बनाते हुए जिले की कमान 2011 बैच के आईएएस आफिसर मनीष कुमार वर्मा को सौपा था। रविवार की सुबह से ही उनके जिले में आने और फिर कार्यभार ग्रहण करने को लेकर खासी चर्चा होती रही। नए जिलाधिकारी के तेवर को देखते हुए कलक्ट्रेट समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी खुद को दुरुस्त करते हुए व्यवस्था को चाक-चौबंद कर चुके थे। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, एसडीएम सदर, कोषाधिकारी सुनील कुमार समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें