जौनपुर
श्री अयोध्या धाम में प्रस्तावित प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर में "निधि समर्पण अभियान" में सहयोग करने हेतु गौराबादशाहपुर जौनपुर में एक विशाल "जनजागरण यात्रा" का सफल आयोजन संघ नेतृत्व में किया गया । जिसमें नगर का समूचा हिंदू जनमानस सहित सारे सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों ने सहयोग किया और सम्मिलित भी हुए भव्य शोभा यात्रा सरस्वती शिशु मन्दिर गौराबादशाहपुर जौनपुर से शुरू होकर ग्रामोदय इण्टर कालेज पर समाप्त हुआ। ,भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि श्री राम का मन्दिर निर्माण गर्व की बात है पूरा नगर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा ।
जिसमें मुख्य रूप से धर्म प्रचारक नीरज, अखिलेश , इत्यादि सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने भव्य मन्दिर में भरपूर सहयोग करने का आह्वान किया और पद यात्रा सफल बनाई ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें