बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुर्थूवा ब्लॉक मार्टिनगंज एक मामला मीडिया के सामने आया कूर्थुवा गांव के रहने वाले प्रधान लालचंद गौतम ने अपने ही गांव कूर्थूवा हुआ में जो भी कॉलोनी दिए हैं सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जिनके पास पक्का मकान है उन्हीं को कॉलोनी दिए हैं
परंतु गांव के रहने वाले जो गरीब असहाय के लोग हैं जैसे उनके पास कच्चा मकान है उनको अभी तक कोई कॉलोनी नहीं मिला अभी भी उनकी मंडई उसी तरह पढ़ी हुई है उसमें प्रधान लालचंद गौतम बोले आप लोग पहले ₹20000 दो तभी आप लोगों का कॉलोनी पास करवा लूंगा नहीं तो इसी मंडई में पड़े रहो जहां एक तरफ सरकार गरीबों के लिए कॉलोनी और लैट्रिंग फ्री में सुविधा करवा रही है वही गांव के लालचंद गौतम अपने ही गांव के लोगों से पैसा वसूल करके कॉलोनी पास करवा रहे हैं आइए सुनाते हैं गांव वालों ने क्या कहें इसके बारे में


आजमगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट नीरज कुमार प्रजापति

एक टिप्पणी भेजें

 
Top