गहमर। स्थानीय गांव के वीरवर मैगर सिंह खेल मैदान पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार की दोपहर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में यूपी बिहार के कई जनपदों के घुड़सवारो ने अपने घोड़ों के साथ भाग लिया। इस चेतक प्रतियोगिता में वैशाली जिले के प्रवीण का घोड़ा ने अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।
स्व.केदार सिंह स्मृति चेतक प्रतियोगिता का आगाज वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू सिंह ने प्रथम चक्र के घुड़सवारों को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस चेतक प्रायियोगिता में 17 घुड़सवारों के लिए चार समूहो बनाये गये थे, तीन समूह में चार-चार और एक समूह में पाँच घ़ुडसवार शामिल रहे। प्रथम चक्र में प्रत्येक समूह को अलग अलग मैदान के चार चक्कर लगाने थे, हर समूह के दो विजेता को फाइनल में प्रवेश दिया । फाइनल चक्र में कुल सात घोड़ो ने हिस्सा लिया, जिसमें 5 चक्र की दौड़ के बाद प्रवीण वैशाली को प्रथम, मधु यादव बक्सर को द्वितीय, एव बक़सू बाबा एकेडमी गाजीपुर को तृतीय स्थान घोषित किया गया।कुणाल सिंह समस्तीपुर को बेस्ट घुड़सवार के खिताब से नवाजा गया। विजेताओ को मुख्य अतिथि डॉ अंजू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रुप से ट्राफी के साथ प्रोत्साहन राशि भी दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अंजू सिंह ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है अभी तक घुड़दौड़ के बारे में सुनने को ही मिला था लेकिन आज देख कर बहुत ही अच्छा लग रहा है। यह 300 साल पुरानी परंपरा है। इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से अपनेपन का एहसास होता है। साथ ही अपनी संस्कृति और सभ्यता को करीब से जानने का मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन से हमारे क्षेत्र का नाम रौशन होगा। निर्यायक मंडल में कार्यक्रम के आयोजक
सुधीर सिंह एवं डा. भोला शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुणाल सिंह, चंदन सिंह, अखंड गहमरी , बब्बन सिंह,नीरज सिंह आदि का मुख्य योगदान रहा।
उक्त मौके पर संजय सिंह , कामदेव सिंह,अफजाल आलम,प्रमोद सिंह,मुन्ना सिंह,शशि सिंह,मुंशी यादव,सुनील राम,जनार्दन राजभर,दिनेश चौधरी,सुधीर पांडेय,अमित पांडेय,भरत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें