जाति विशेष को पीछे छोड़ कर,आज के युवावों को सनातन संस्कृति को आगे लेकर बढ़ना चाहिए:-हिमांशु यादव
✍️शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज,जौनपुर
सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी के संस्था हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा हर इकाई ब्लॉक पर मकरसंक्रांति के उपरांत समाजिक समरसता सहभोज का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हि.यु.वा.शाहगंज द्वारा सबरहद के मोलनापुर ग्राम में रविवार के शाम समरसता भोजन का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्यातिथि जिलाउपाध्यक्ष हिमांशु यादव जी रहे और कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्प्पन्न कराने में अहम भूमिका विक्रम राजभर,योगेश महाकाल का रहा है। इस बाबत अक्षत अग्रहरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक दशक वो भी था जिसमे हिन्दु भाइयो के ऊपर रोजाना विशेष वर्ग के गुंडों द्वारा उत्पीड़न किया जाता था। आज सूबे में मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार है और वही विशेष समुदाय के लोग अपने आप से तड़ी पार हो गए हैं। और सदियों से चले आ रहे सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में तेजी आई है। और अब तमाम जातियों में बटे हुए हिंदुओ को एक होने की आवश्यकता है। इसीलिए यह सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जिला कार्यकरणी सदस्य रणवीर साहू'रिंकु' नगर महामंत्री नीलेश मौर्यवंशी,हनी यादव,हिमालय अग्रहरी,मुकेश राजभर,सौरभ,कुलदीप,जितेंद्र,मुकेश,नवदीप,उमेश,रूपेश,अजय,मंगला आदि ग्राम के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें