जौनपुर/ आखिरकार लंबे इंतजार के बाद जिले के जिला अस्पताल समेत चार चिकित्सालयों में कोरोना का टीकाकरण कार्य शनिवार से शुरू हो गया है । जिला अस्पताल में सबसे पहले सफाई कर्मी को वैक्सीन लगाया गया, उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कोविड की सुई लगी । इस दरम्यान अस्पताल परिसर में भारी गहमा गहमी बनी रही । पहला टिका लगवाने वाले सफाई कर्मचारी शकील अहमद ने बताया मुझे टीका लग गया है, अब कोई दिक्कत नही है । यह सुई हम लोगो को आज टीका के रूप में लग गया। जिले के सभी लोगों को सुई लगनी चाहिए, क्योंकि कोरोना कोविड काल मे बहुत दिक्कत हुई थी ।
दूसरे नम्बर पर कोरोना की वैक्सीन जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के शर्मा को लगाया गया । टीका लगने के बाद डॉ शर्मा ने बताया कि मुझे टीका लगने के बाद कोई दिक्कत नही है, किसी को भी नही होगी । टीकाकरण अभियान के मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की भारी-भरकम टीम के साथ जिला अस्पताल में मौजूद रहे। उन्होंने जिले के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अपील किया कि शांति पूर्वक इस अभियान में सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें