सोसल नेटवर्किंग के जरिये विगत 12 वर्ष पूर्व घर से गायब हुए युवक उनके परिजनों को सौंपा गया
गहमर। आज के इस आधुनिक युग मे सोसल नेटवर्किंग एक महत्वपूर्ण स्थान बना ली है। कोई इसका सदुपयोग कर रहा है तो कोई दुरुपयोग। सोसल नेटवर्किंग के जरिये विगत 12 वर्ष पूर्व घर से गायब हुए युवक उनके परिजनों को सौंपा गया। स्थानीय गाव के पंचमुख हनुमान मंदिर समिति के एक सदस्य को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 22 वर्षीय युवक ग्राम पिपरा जिला छपरा में घूमता हुआ मिला। युवक की हालत देखकर समिति के सदस्य को दया आ गई और वे उस युवक को अपने मूल निवास गहमर लाया गया | उसके बाद मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा दवा कराकर उसके मूल पते के बारे में जानकारी हासिल की गई तो उसने अपना पता गांव गोपालपुर विकास खंड नबाबगंज तहसील नानपारा जिला बहराइच बताया। इतना जानकारी होने के बाद सोसल साइट्स के जरिये समिति के सदस्यों ने उस गाव के प्रधान से संपर्क किया। प्रधान के द्वारा युवक के परिजन को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही उनके परिजन गहमर के लिए निकल गए। परिजन दिपेश कुमार,राजकुमार,रामसवारे,रामसोहवन, दादी रामा देवी आदि ने यहा पहुचकर समिति के सदस्यों को धन्यबाद दिया और युवक को साथ ले गए। सदस्यों में अभिषेक तिवारी, विवस्वान उपाध्याय राकेश सिंह ,रोहित, सुजीत उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें